Tuesday, 28 May 2013

Welcome

हकीकत ने दी फिल्म को मातः पूरे देश ने देखा एक बिटिया को रचते इतिहास

नागदा। अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' की तर्ज पर नागदा की सुनंदा खैरवार मंगलवार को एक दिन के लिए नगरपालिका अध्यक्ष बनीं। हालांकि 'नायक' में अनिल कपूर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे। दरअसल 12वीं में नागदा टॉपर बनने पर शहर ने सुनंदा का स्वागत कुछ इसी तरह करने का फैसला किया था। उसके स्वागत में शहर के प्रमुख मार्गों पर चल समारोह निकाला। अध्यक्ष की कुर्सी सौंपने के लिए नपा अध्यक्ष शोभा गोपाल यादव काफिले के साथ सुनंदा के घर पहुंची और उन्हें लेकर नपा कार्यालय पहुंची। सुनंदा ने 40 लाख रुपए से बने जिम व सुविधाघर का लोकार्पण किया। सुनंदा ने गांवों में प्राइमरी स्कूलों का स्तर सुधारने की जरूरत बताई और कहा- स्कूलों में शौचालय भी बनाए जाने चाहिए।

माथे पर लगा कुमकुम तिलक। चेहर पर सजी गर्वीली मुस्कान। हवा में लहराते हाथ। सड़क के दोनों लगा शहरवासियों का हुजूम। जिधर देखो उधर से बरसते फूल। मंगलवार सुबह 11 बजे का यह आंखो देखा हाल माशिमं 12वीं बोर्ड परीक्षा में नागदा टॉपर रही सुनंदा खैरवार को एक दिन का नपाध्यक्ष बनाने के लिए आयोजित जलसे का है। शहर का गौरव बनी सुनंदा को अध्यक्ष की कुर्सी सौंपने के नपाध्यक्ष शोभागोपाल यादव वाहनों का काफिला लेकर बिरलाग्राम श्रमिक बस्ती पहुंची।

खुली जीप में सवार होकर सुनंदा जुलूस के रूप में नपा कार्यालय पहुंची तो हैरान रह गई। हरे चटख रंग का मखमली कॉलीन और नपा अधिकारियों, पार्षदों व कर्मचारियों के हाथों में पुष्पमालाएं उसके स्वागत को आतुर थी। इसी बीच स्वयं को मिल रहे सम्मान से आश्र्वयचकित सुनंदा चाह कर भी बूंदों का आंखों में सहेज नहीं पाई। नपा की कुर्सी पर बैठने के बाद सुनंदा ने जो कहा वो संबोधन किसी सधे राजनीतिक का था। सुनंदा ने कहा मजबूत नींव पर ही महल बनाया जा सकता है। गर्व के क्षण है। आपने बोलने का अधिकार भी दिया है। इसलिए प्रतीकात्मक अध्यक्ष ही सही मेरे सुझाव पर अमल करना ही मेरा असली सम्मान होगा। मेरे मत में ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक शालाओं का स्तर सुधारने की आवश्यकता है, क्योंकि वहीं से समाज के निर्माण की शुरूआत होती है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में सबसे पहला कदम प्रत्येक सरकारी स्कूलों में लड़कियों के लिए शौचालय बनाने की जरूरत है। हालात बदतर है। मप्र के 10 हजार ४७१ स्कूलों में लड़कियों के लिए सुविधाघर नहीं है। कहीं है तो टूटे फूटे है या अपूर्ण है।

युवाओं को आना होगा राजनीति में

आदर्श समाज की स्थापना के लिए युवाओं को राजनीति में दखल करना होगा। सुनंदा ने कहा शिक्षा के प्रति संजीदा व मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान देने की दिशा में नपाध्यक्ष श्रीमती यादव का कदम देश के इतिहास में बिरला ही अवसर है। आज मेरा सम्मान हुआ है। कल मेरी जगह कोई और होगा। यह कड़ी टूटे नहीं। यहीं कामना है प्रार्थना है।

भारत के लिए चुनौती बन गया है छत्तीसगढ़ का 'पाकिस्तान'!

आज भी पहेली है नक्सलियों का गढ़ अबूझमाड़ जिसे स्थानीय पुलिसकर्मी 'पाकिस्तान' कहते हैं। यहां चलती है...
नक्‍सलियों ने पार की क्रूरता की हदें
महिला नक्सलियों को नंगे नहाने व क्लीन शेव का फरमान!
76 जवानों को मार कर बनाया था वीडियो, मनाया था जश्न
माओवादियों की 'हाईकमान' थी यह शातिर महिला

Tuesday, 21 May 2013

Welcome

Today LIVE NEWS

आशिकी-अय्याशी के चक्कर में जाएगी खूंखार डकैत बलखड़िया की जान?
सेक्‍स स्‍कैंडल में फिर गई मूर्ति की नौकरी
एक शख्‍स के पास दस लाख से भी ज्‍यादा पोर्न वीडियो, जांच अधिकारियों के छूटे पसीने
बेटी ने राष्‍ट्रपति पर लगाया रेप का आरोप
पाताल में पार्क होगा प्‍लेन, देखें अमेरिका में बने 'बंकर' की तस्‍वीरें
गर्मी से निपटने के हैं ये पांच उपाय

पीछे पड़ गया टॉरनेडो तो उल्टी भागी कारें, लील गया 91 लोगों की जिंदगी | Online news, daily news

अमेरिका के कई हिस्सों में रविवार को तूफान ने खासी तबाही मचाई। ओकालाहोमा में सैकड़ों घर मलबे में तब्दील हो गए। हादसों में करीब 21 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ताजा समाचार मिलने तक अब तक 91 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।



टेक्सास से मिनेसोटा- तक फैले स्टॉर्म सिस्टम की वजह से ओकालाहोमा, कंसास और आयोवा टॉरनेडो के मुख्य निशाने पर रहे। ओकलाहोमा में ही 4 अलग-अलग टॉरनेडो ने दस्तक की। बवंडर, तूफान और बारिश की वजह से कंसास के सबसे बड़े शहर विचिता में बिजली गुल हो गई।


अमेरिकी राज्य कंसास के साउथ हेवन में तूफान का पीछा करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। तूफान की तस्वीरें लेते हुए कार में बैठे कुछ लोग उसके पीछे जा रहे थे, अचानक तूफान पलटा और हवा की दिशा विपरीत हो गई। तूफान को अपनी ओर आते देख ये लोग भाग छूटे।

फिक्सिंग का साक्षी कनेक्‍शन: श्रीसंथ की गर्लफ्रेंड और धोनी की पत्‍नी तक पहुंचेगी पुलिस?

स्पॉट फिक्सिंग का 'साक्षी कनेक्‍शन' भी कुछ हो सकता है क्‍या? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्‍योंकि मामले में गिरफ्तार दो लोगों के तार साक्षी से जुड़ रहे हैं। एक साक्षी (झाला) श्रीसंथ की गर्लफ्रेंड हैं तो दूसरी साक्षी (रावत) चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्‍नी। पहली साक्षी को जहां फिक्सिंग के पैसे से महंगे गिफ्ट देने की बात सामने आई है, वहीं दूसरी साक्षी के बगल में बैठ कर विंदू दारा सिंह के मैच देखने से सवाल खड़े हुए हैं।

श्रीसंथ को दिल्ली पुलिस मंगलवार सुबह जयपुर ले गई और सी स्कीम में होटल मैनेजमेंट की छात्रा साक्षी के घर पहुंची। पुलिस ने करीब पौन घंटे तक साक्षी और उसके परिजनों के बयान लिए। इस दौरान साक्षी को श्रीसंथ द्वारा गिफ्ट किया ब्लैकबेरी जेड-10 मोबाइल भी जब्त किया गया।

साक्षी के पिता अतुल झाला आरटीडीसी में काम करते हैं। उन्‍होंने बताया कि उनकी बेटी ने ताज औरंगाबाद में होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। यहीं से धोनी की पत्नी साक्षी ने भी यह कोर्स किया है। इस कारण मेरी बेटी और साक्षी दोस्त हैं। धोनी की पत्नी की दोस्त होने के कारण मेरी बेटी की मुलाकात श्रीसंथ से हुई थी। छह मई को श्रीसंथ मेरे घर खाना खाने आए थे। मैंने श्रीसंथ को टाइगर की फोटो दी थी। श्रीसंथ ने मोबाइल गिफ्ट किया था। दो दिन पहले दिल्ली से फोन आया था। मैंने सब बता दिया था।


सटोरियों से संपर्क रखने के आरोप में गिरफ्तार बिंदु दारा सिंह के 'बड़े कनेक्‍शन' बताए जाते हैं और पुलिस अब इसकी जांच करेगी (देखें, गिरफ्तारी की तस्वीरें)। सूत्र बताते हैं कि विंदू ने यह बात मानी है कि टीम मालिक के करीबी रिश्‍तेदार से उनके संबंध हैं। अब पुलिस इन रिश्‍तेदारों से पूछताछ की तैयारी में है। पूछताछ में रोते हुए विंदू ने सट्टा लगाने की बात भी मान ली है। चेन्‍नई सुपर किंग के जि‍स टीम प्रिंसि‍पल गुरुनाथ मेईयप्‍पन से विंदू दारा सिंह के तार जुड़े होने की बात की जा रही है, वह बीसीसीआई प्रेसीडेंट एन श्रीनि‍वासन के दामाद हैं। टीम मालिक के इस रिश्तेदार से बात करने के बाद फौरन विंदू बुकी रमेश व्यास को फोन करता था।

बड़े ही नाटकीय घटनाक्रम के बाद पुलिस के शिकंजे में फंसे (पढ़ें इनसाइड स्‍टोरी) विंदू हाल ही में चेन्‍नई में महेंद्र सिंह धोनी की पत्‍नी साक्षी के बगल में बैठ कर मैच देखते और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की हौसलाअफजाई करते पाए गए थे। साक्षी के साथ मैच देखते विंदू की तस्‍वीरें मीडिया में सब जगह आई थीं। बताया जाता है कि बिंदु जहां बैठ कर मैच देखते पाए गए थे, वहां फ्रेंचाइजी, टीम, खिलाड़ी से जुड़े किसी शख्‍स या वीआईपी की ही पहुंच हो सकती है। ऐसे में यह सवाल है कि विंदू वहां कैसे पहुंच गए?

फिक्सिंग मामले के दो बड़े किरदारों की साक्षी से करीबी को देखते हुए आगे की कड़ी जोड़ने के लिए पुलिस दोनों साक्षी से इनके बारे में कुछ जानकारियां जुटा सकती है।

यहां मुर्दों पर लगता है सट्टा, देखिए तस्वीरें | India news picture galleries

वाराणसी. IPL में फिक्सिंग के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। फिल्मस्टार से लेकर क्रिकेटर तक इसकी जद में है। यदि आप सोचते हैं कि सट्टेबाजी का खेल केवल क्रिकेट से जुड़ा है तो आप गलत हैं। धार्मिक नगरी काशी में मुर्दों पर सट्टा लगता है। इस खेल में सटोरियों से लेकर बिजनेसमैन और रईसजादे भी शामिल हैं। इस समय IPL की तर्ज पर लाशों पर सट्टा लगाने का खेल जोरों से चल रहा है।

दैनिकभास्कर.कॉम की टीम को जब इस बात की भनक लगी तो इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की। काशी में गंगा किनारे कुछ ऐसे ही सट्टेबाजों से हमारी टीम की मुलाकात हुई। हम बिना पहचान बताये उनके साथ घंटों मोक्ष तीर्थ महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर घूमते रहे।

IPL की तर्ज पर मुर्दों की सट्टेबाजी में सीजन भी महत्वपूर्ण होता है। प्रचंड गर्मी और ठण्ड का मौसम सट्टेबाजों के लिए अनुकूल होता है।

फिक्सिंग: चार और खिलाड़ी होंगे गिरफ्तार? श्रीसंथ ने खोले नाम | Cricket News Headlines

नई दि‍ल्‍ली. स्‍पॉट फिक्‍सिंग के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक पुलि‍स जांच में असहयोग का रवैया अख्‍ति‍यार कर रहे श्रीसंथ ने पुलि‍स को बताया है कि इस मामले में चार और खि‍लाड़ी शामि‍ल हैं। इनमें से एक वि‍देशी खि‍लाड़ी भी है। ये खि‍लाड़ी आईपीएल की दो अन्‍य टीमों के हैं।

दि‍ल्‍ली पुलि‍स के एक वरि‍ष्‍ठ अधि‍कारी ने बताया कि श्रीसंथ ने पूछताछ के दौरान आईपीएल-6 में शामि‍ल दो अन्‍य टीमों के चार खि‍लाड़ि‍यों के नाम लि‍ए हैं। अधि‍कारी ने बताया कि इस संदि‍ग्‍ध खि‍लाड़ि‍यों की फि‍क्‍सिंग में संलि‍प्‍तता की कड़ि‍यां भी काफी हद तक जुड़ चुकी हैं। इनमें से कुछ खि‍लाड़ि‍यों के खि‍लाफ सबूत भी इकठ्ठा कर लि‍ए गए हैं और जो बचे हैं, उनके खि‍लाफ सबूत इकठ्ठा कि‍ए जा रहे हैं। जल्‍द ही इनकी गि‍रफ्तारी संभव है।

दि‍ल्‍ली पुलि‍स के अधि‍कारी ने यह भी बताया है कि श्रीसंत ने पूछताछ में कबूल कि‍या है कि राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से वह, अजि‍त चंडीला और अंकि‍त ही स्‍पॉट फि‍क्‍सिंग कर रहे थे।

मैच और स्पॉट के बाद अब सेशन फिक्सिंग भी?

INSIDE STORY: दो हीरोइन का भी आ रहा नाम, विंदू की गिरफ्तारी के पीछे की कहानी जानिए

मुंबई. स्‍पॉट फिक्सिंग (जानिए कैसे होती है फिक्सिंग, स्‍टेप बाय स्‍टेप) मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। अब यह बात भी सामने आ रही है कि बॉलीवुड की दो हीरोइनें भी सट्टे में पैसा लगाती थीं। यह विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी के बाद पता चला है। विंदू ने यह बात मान ली है कि वह सट्टा लगाता था।

विंदू की गिरफ्तारी मंगलवार को हुई थी। उनकी गिरफ्तारी के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्‍प है। आईपीएल सीजन 6 में हुई स्‍पॉट फि‍क्‍सिंग के मामले में पुलि‍स के हत्‍थे चढ़े बि‍ग बॉस वि‍जेता विंदू ने दो बुकीज को देश से बाहर नि‍कालने में मदद भी की थी। पुलि‍स के मुताबि‍क विंदू ने संजय छावड़ा और उसके भाई पवन छावड़ा को देश से बाहर भाग निकलने में मदद की। ये दोनों पुलि‍स की मोस्‍टवांटेड लि‍स्‍ट में हैं। सोमवार की देर रात बुकी प्रेम तरनेजा भी दुबई भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने नाटकीय अंदाज में उसे जहाज उड़ने से पहले ही धर दबोचा। उसी ने खुलासा कि‍या कि विंदू की मदद से बुकीज विदेश भागे हैं।

प्रेम तरनेजा सबसे बड़े बुकीज में से है। सोमवार की देर रात मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तरनेजा को पकड़ने के दौरान खूब ड्रामा हुआ। तरनेजा ने दुबई भागने का पूरा प्‍लान बना लि‍या था और फ्लाइट पकड़ने ही वाला था। ठीक उसी वक्‍त इमीग्रेशन डि‍पार्टमेंट को मामले की सूचना मि‍ल गई और उसे बोर्डिंग गेट पर ही रोक लि‍या गया। पूछताछ में उसने बताया कि विंदू ने छावड़ा बंधुओं के लि‍ए 26 मई को दुबई भागने के लि‍ए इंतजाम कि‍या था।