Tuesday, 21 May 2013

Welcome

यहां मुर्दों पर लगता है सट्टा, देखिए तस्वीरें | India news picture galleries

वाराणसी. IPL में फिक्सिंग के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। फिल्मस्टार से लेकर क्रिकेटर तक इसकी जद में है। यदि आप सोचते हैं कि सट्टेबाजी का खेल केवल क्रिकेट से जुड़ा है तो आप गलत हैं। धार्मिक नगरी काशी में मुर्दों पर सट्टा लगता है। इस खेल में सटोरियों से लेकर बिजनेसमैन और रईसजादे भी शामिल हैं। इस समय IPL की तर्ज पर लाशों पर सट्टा लगाने का खेल जोरों से चल रहा है।

दैनिकभास्कर.कॉम की टीम को जब इस बात की भनक लगी तो इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की। काशी में गंगा किनारे कुछ ऐसे ही सट्टेबाजों से हमारी टीम की मुलाकात हुई। हम बिना पहचान बताये उनके साथ घंटों मोक्ष तीर्थ महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर घूमते रहे।

IPL की तर्ज पर मुर्दों की सट्टेबाजी में सीजन भी महत्वपूर्ण होता है। प्रचंड गर्मी और ठण्ड का मौसम सट्टेबाजों के लिए अनुकूल होता है।

No comments:

Post a Comment