Tuesday, 21 May 2013

Welcome

पीछे पड़ गया टॉरनेडो तो उल्टी भागी कारें, लील गया 91 लोगों की जिंदगी | Online news, daily news

अमेरिका के कई हिस्सों में रविवार को तूफान ने खासी तबाही मचाई। ओकालाहोमा में सैकड़ों घर मलबे में तब्दील हो गए। हादसों में करीब 21 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ताजा समाचार मिलने तक अब तक 91 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।



टेक्सास से मिनेसोटा- तक फैले स्टॉर्म सिस्टम की वजह से ओकालाहोमा, कंसास और आयोवा टॉरनेडो के मुख्य निशाने पर रहे। ओकलाहोमा में ही 4 अलग-अलग टॉरनेडो ने दस्तक की। बवंडर, तूफान और बारिश की वजह से कंसास के सबसे बड़े शहर विचिता में बिजली गुल हो गई।


अमेरिकी राज्य कंसास के साउथ हेवन में तूफान का पीछा करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया। तूफान की तस्वीरें लेते हुए कार में बैठे कुछ लोग उसके पीछे जा रहे थे, अचानक तूफान पलटा और हवा की दिशा विपरीत हो गई। तूफान को अपनी ओर आते देख ये लोग भाग छूटे।

No comments:

Post a Comment