दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रीसंथ ने पूछताछ के दौरान आईपीएल-6 में शामिल दो अन्य टीमों के चार खिलाड़ियों के नाम लिए हैं। अधिकारी ने बताया कि इस संदिग्ध खिलाड़ियों की फिक्सिंग में संलिप्तता की कड़ियां भी काफी हद तक जुड़ चुकी हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ सबूत भी इकठ्ठा कर लिए गए हैं और जो बचे हैं, उनके खिलाफ सबूत इकठ्ठा किए जा रहे हैं। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी संभव है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने यह भी बताया है कि श्रीसंत ने पूछताछ में कबूल किया है कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से वह, अजित चंडीला और अंकित ही स्पॉट फिक्सिंग कर रहे थे।
मैच और स्पॉट के बाद अब सेशन फिक्सिंग भी?
No comments:
Post a Comment