Monday, 15 July 2013

Welcome

मिशन 2014 का बिगुल बजाने दिल्‍ली पहुंचे मोदी | today hindi news papers

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति के मुखिया नरेंद्र मोदी दिल्ली में हैं। वो पार्टी संसदीय दल की बैठक में भाग लेने आए हैं। मोदी के प्रचार अभियान की कमान संभालने के बाद ये संसदीय दल की पहली बैठक है। आज शाम संसदीय दल की बैठक होनी है और उसके बाद पार्टी की प्रचार कमेटी का ऐलान सकता है। बैठक से पहले मोदी बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं। इसी के तहत जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी, बीजेपी महासचिव वरुण गांधी ने मोदी से मुलाकात की। बीजेपी के साथ अपने पुराने रिश्तों की दुहाई देते हुए स्वामी ने कहा कि वे अपनी जनता पार्टी का बीजेप में विलय करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम बहुत पहले से मित्र हैं। मैं मोदी को 1972 से जानता हूं। पुराने जनसंघी थे हम।

बेहद अहम है यह बैठक

चुनाव अभियान की शुरुआत से पहले होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें कैंपेन की रणनीतियों को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह भी होंगे। यह पहला मौका होगा, जब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आडवाणी और मोदी, दोनों ही अपने-अपने तरीके से चुनावी रणनीति पर बात रख सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संसदीय बोर्ड के सदस्यों को भी शामिल करके मोदी संदेश देना चाहते हैं कि वह अकेले ही फैसले नहीं ले रहे, बल्कि पार्टी के नियमों के तहत सभी की सुन रहे हैं। पार्टी के एक सीनियर लीडर के मुताबिक, बैठक में चुनाव की दृष्टि से हर क्षेत्र का आकलन, वहां की कमजोरी और मजबूती के बिंदुओं की समीक्षा के अलावा चुनावी मुद्दों की भी पहचान की जाएगी।

No comments:

Post a Comment