Monday, 15 July 2013

Welcome

मुलायम बोले, कारसेवकों पर गोली चलवाने का अफसोस | today hindi news papers

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में मुलायम ने कहा कि कारसेवकों पर गोली चलाने का फैसला दुखदायी था,लेकिन उस समय उनके पास कोई विकल्प नहीं था। देश की अखंडता दांव पर लगी हुई थी। मुलायम ने कहा कि विवादित ढांचे के चारों ओर करीब 11 लाख कारसेवक जमा हो गए थे। देश में शांति बनाए रखने के लिए यह उस समय लिया गया एकदम सही फैसला था।

मोदी का नहीं अखिलेश का मॉडल चलेगाः मुलायम ने मोदी के 'गुजरात मॉडल'को खारिज करते हुए कहा कि देश यूपी के डिवेलपमेंट मॉडल को अपनाएगा। मुलायम ने मोदी से सवाल करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों और लड़कियों के लिए गुजरात में क्या किया है?उन्होंने कहा कि इस समय हर कोई मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार की 'कन्यादान योजना' की तारीफ कर रहा है, लेकिन मैंने 10 साल पहले ही यह योजना लागू कर दी थी। मुलायम ने कहा कि यूपी अकेला राज्य है जिसने सच्चर कमिटी की सिफारिशों को लागू किया है।

No comments:

Post a Comment