Monday, 15 July 2013

Welcome

बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड की जांच को सीबीआइ तैयार | hindi samachar

पटना [जागरण संवाददाता]। रणवीर सेना सुप्रीमो बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड की तफ्तीश केंद्रीय जांच एजेंसी [सीबीआइ] जल्द ही शुरू कर देगी। सीबीआइ मुख्यालय, नई दिल्ली ने मामले की जांच की अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग [डीओपीटी] की सेवा व निगरानी शाखा को सहमति पत्र भेज दिया है। इसके तहत अब डीओपीटी की ओर से मुखिया हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने के लिए शीघ्र ही अधिसूचना जारी करने की संभावना है।

दरअसल बिहार सरकार ने लगभग एक माह पहले मुखिया हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने के लिए केंद्र सरकार से दुबारा आग्रह किया था। इसके तहत केंद्रीय विभाग डीओपीटी ने सीबीआइ मुख्यालय से उसका पक्ष जानना चाहा था। केंद्रीय विभाग डीओपीटी सूत्र के अनुसार सीबीआइ का सहमति पत्र प्राप्त हो चुका है। बताते चलें कि एक जून, 2012 को बरमेश्वर मुखिया की हत्या आरा में अहले सुबह कर दी गई थी। बिहार सरकार ने छह जून, 2012 को केंद्र सरकार से हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने का आग्रह किया था। लेकिन सितंबर, 2012 को सीबीआइ ने संसाधन की कमी का हवाला देते हुए मामले की जांच में रुचि नहीं दिखाई।

No comments:

Post a Comment