Monday, 15 July 2013

Welcome

दागी माननीयों को बचाने में जुटी समाजवादी पार्टी | today hindi news papers

नई दिल्ली।। सजायाफ्ता और जेल में बंद नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ समाजवादी पार्टी बगावत करने का मूड बना चुकी है। इस फैसले के खिलाफ वह दूसरी पार्टियों को भी लामबंद करने की कोशिश करेगी।

पिछले सप्ताह आए सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों ने पार्टियों की बेचैनी बढ़ा दी है। एसपी पहली सियासी पार्टी है, जो खुलकर कोर्ट के फैसले के विरोध में उतर आई है। समाजवादी पार्टी ने 5 अगस्त से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में न्यायपालिका के खिलाफ एक आक्रामक रणनीति तैयार की है।
समाजवादी पार्टी के ताकतवर महासचिव रामगोपाल यादव ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को रद्द करने के लिए वह राजनीतिक पार्टियों से संविधान में संशोधन के लिए बात करेंगे, ताकि नेताओं को चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सके।

No comments:

Post a Comment